उत्तर प्रदेश सरकार से की न्यायिक कार्यवाही की मांग
बलिया। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर बलियावासियो में आक्रोश बलिया बौद्धिक विचार मंच के संतोष प्रताप सिंह राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा एडवोकेट अरुण कुमार सिंह ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं निषाद पार्टी अध्यक्ष डाक्टर संजय निषाद द्वारा गत दिनों बलिया के बासडीह विधानसभा में अपने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बलिया वासियो को अंग्रेजों का दलाल कहना संपूर्ण बलिया के इतिहास और शहीद क्रान्तिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो का घोर अपमान है। इससे प्रत्येक बलियावासी आहत और आक्रोशित है।
संतोष प्रताप सिंह उर्फ दादा ठाकूर ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक मंगल पाण्डेय को कौन नहीं जानता म, बाबू बीर कुवर सिंह अस्सी साल के उम्र में अपने ननिहाल सहतवार बलिया में रहकर ही अंगरेजी फ़ौज से छापामार युद्ध लड़े जिसका इतिहास आज भी बलिया में मौजूद है। भारत छोड़ो आंदोलन के नायक चितू पाण्डेय जी ने अपना श्रेष्ठतम बलिदान देकर भारत की आजादी से पूर्व बलिया को 1942 में ही आजाद कर लिया, जिसका एक गौरव पूर्ण इतिहास है।
संतोष प्रताप सिंह ने कहा कि बलिया के लोगों को जातिवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अंग्रेजों का दलाल कहना संपूर्ण बलिया के लिए अपमान की बात है। इस आक्रोश पत्रक के माध्यम से बलिया बौद्धिक विचार मंच द्वारा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी को और राज्य सरकार से डाक्टर संजय निषाद को उत्तर प्रदेश के मंत्री मंडल से बर्खास्त कर न्यायिक कार्यवाही करने की मांग की है।
रिपोर्ट: मोहसिन खान उर्फ रिंकू
No comments:
Post a Comment