लखनऊ में हुआ था मिस यूपी अवार्ड 2025 का आयोजन
बलिया। उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में गत दिवस मिस यूपी अवार्ड 2025 का आयोजन लखनऊ में किया गया। जिसमें निकट फ्रेंड्स कंप्यूटर स्थित, कासिम बाजार, बलिया की निवासी अलक्ष्या सिंह को विजयी होने पर मिस उत्तर प्रदेश 2025 अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर माता डॉ दिवा सिंह, पिता सचिन सिंह तथा योग गुरु धनंजय जी एवं समस्त बलिया वासियों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment