जेएनसीयू में समाजशास्त्र विभाग द्वारा हस्तकला एवं कौशल प्रदर्शनी का आयोजन
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी परियोजना मिशन शक्ति चरण-5.0 के अंतर्गत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के दिशानिर्देश में सामाजशास्त्र विभाग द्वारा हस्त कला एवं कौशल प्रदर्शनी' का आयोजन आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी भवन में किया गया।
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य गृहणियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, जिसमें समाजशास्त्र विभाग के परास्नातक के विद्यार्थियों ने घर के वेस्टेज सामान से उपयोगी वस्तुओं को तैयार कर उसका प्रदर्शन किया जो कि महिलाओं को कौशल दक्षता प्रदान करेंगी जिससे वो आर्थिक रूप से सबल हो सकेंगी। इस प्रदर्शनी में एमए समाजशास्त्र की छात्रा नीना यादव ने मिशन शक्ति के तहत भारत के मानचित्र पर देश की सशक्त महिलाओं के चित्र से एक सुंदर प्रदर्शनी तैयार किया।
वही समाजशास्त्र विभाग के और छात्र छात्राओं सपना, सोनी, प्रिया, अभिनंदना, संदीप, पिंटू, अवधेश, कमलेश, भरत आदि ने अपने अपने चित्र प्रदर्शनी के तहत समाज में महिला सशक्तिकरण का एक नया संदेश दिया। तथा विभाग की छात्राओं ने घर के चीजों के प्रयोग से अपने हस्त कला का प्रदर्शन किया। जिसमें ममता, सुरभि, रोशनी, सुषमा, सुनीता, रचना, अदिति ने वॉल पोस्टर हैंगिंग्स, बुके, कप, घर का मॉडल आदि वस्तुएं बना कर अपनी हस्त कला का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका सिंह के निर्देशन में हुआ स्वागत भाषण डॉ अभिषेक त्रिपाठी, धन्यवाद ज्ञापन डॉ विवेक कुमार यादव एवं संचालन एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा नीना यादव ने किया।
रिपोर्ट: विनय कुमार
No comments:
Post a Comment