BHU के मेडिसिन विभाग के बोर्ड रूम में बैठक हुई संपन्न
वाराणसी। स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कौंसिल की जॉइंट डायरेक्टर डॉक्टर गीता अग्रवाल ने आज BHU के
टेली मेडिसिन के बोर्ड रूम में बैठक किया। BHU रक्त केंद्र से डॉक्टर संदीप कुमार ने आगंतुकों का स्वागत किया।
काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी के संस्थापक सचिव राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन ने लखनऊ से पधारे अधिकारी को वन टु वन में सुझाव दिया कि वाराणसी के सभी ब्लड बैंक में 24X7 CUG नंबर की आवश्यकता है। ई रक्तकोष एप को अपडेट करने की आवश्यकता है। साथ ही के आर के द्वारा हर वर्ष सितम्बर और अक्टूबर माह में होने वाले डेंगू में रक्त और प्लेटलेट्स डोनेट को ब्लड प्रीमियर लीग कार्यक्रम की जानकारी दिया। साथ ही हेलमेट पर अपना ब्लूड ग्रुप लिखने के कारण को बताया।
वहां उपस्थित कल्कि फाउंडेशन, ह्यूमन फाउंडेशन, ब्लड कनेक्ट, राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम के सदस्यों के साथ डॉक्टर गीता अग्रवाल जॉइंट डायरेक्टर , डॉक्टर राकेश कुमार राय, डिप्टी डायरेक्टर, डॉक्टर संदीप कुमार, डॉक्टर अक्षय बत्रा, डॉक्टर आशुतोष सिंह ने भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment