Monday, September 8, 2025

पुलिस लाइन में प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव का विदाई समारोह

कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अंगवस्त्र एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर किया गया सम्मानित
बलिया। पुलिस लाइन के सभागार में प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष चन्द्र यादव का स्थानांतरण होने पर भावपूर्ण विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  जिले के कई पुलिस अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

कार्यक्रम में कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्री यादव को अंगवस्त्र, माल्यार्पण एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि “प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ दायित्वों का निर्वहन किया। पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ-साथ उन्होंने सामाजिक सरोकारों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। विभिन्न सामाजिक संगठनों, ट्रस्टों और एनजीओ के साथ उनका गहरा संबंध रहा है। उनकी कार्यशैली और सहज स्वभाव को बलिया जनपद लंबे समय तक याद रखेगा।”

विदाई समारोह के दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नये प्रतिसार निरीक्षक रामबेलास यादव ने कार्यभार ग्रहण किया।

No comments:

Post a Comment

विश्व जल निगरानी दिवस पर विशेष -

अभी नहीं चेते तो भविष्य में आयेगा घोर जल संकट: डाॅ० गणेश पाठक  (पर्यावरणविद्)   विश्व स्तर पर प्रत्येक वर्ष 18 सितम्बर को "...