व्यापारी नेता ने उन्मेष मार्केट के व्यापारियों के समस्या से ईओ को कराया अवगत, मिला आश्वासन
बलिया। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी के नेतृत्व में जीआईसी के पीछे उन्मेष मार्केट के व्यापारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बलिया से मिले उन्होंने दुकान का किराया अचानक बढ़ाये जाने और 2023 से किराया न लेने के बाद भारी मात्रा में ब्याज सहित भुगतान करने के नोटिस के समस्या को अधिशासी अधिकारी के समक्ष उठाया गया।
अधिशाषी अधिकारी ने सारी बातों को सुना। कहा कि 10 दिन के अंदर समस्या का उचित निराकरण किया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, आकाश पटेल, अनिल कुमार मिश्रा, रमेश प्रसाद गुप्ता, गुप्तेश्वर प्रसाद, भोला जी गुप्ता, प्रभात कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार, सुरेंद्र वर्मा, अशोक कुमार, मंगल देव, राजूकुमार वर्मा, राजेश कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में दुकानदार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment