Thursday, September 11, 2025

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को हाउस- अरेस्ट किए जाने पर जताई नाराजगी

राहुल गांधी जी के बढ़ते लोकप्रियता एवं जनाधार से घबराकर उल जलूल हरकत कर रही है भाजपा
बलिया। जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के जिला अध्यक्ष उमाशंकर पाठक को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट करने पर बलिया कांग्रेस ने नाराजगी जताई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस तरह से आवाहन किया है कि भाजपा के लोग जननायक राहुल गांधी जी का जहां जायें वहां विरोध करें।

 उसी क्रम में राहुल गांधी जी का जिस तरह उनके संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे का विरोध किया गया यह सीधे सीधे लोकतंत्र की हत्या हैं। जिला कांग्रेस कमेटी बलिया के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि आज जननायक राहुल गांधी जी के वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों से भाजपा घबड़ा गयी हैं और जिस तरह से राहुल गांधी जी के रायबरेली दौरें का विरोध, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के साथ साथ जिस तरह उत्तर प्रदेश के हर जनपद में जिला अध्यक्ष समेत पदाधिकारीयों को हाउस अरेस्ट किया गया है। इससे स्पष्ट हों रहा है कि भाजपा जननेता राहुल गांधी जी के बढ़ते लोकप्रियता एवं जनाधार से घबराकर उल जलूल हरकत कर रही है। आज भाजपा के सारे कार्य लोकतंत्र की हत्या कर रही है। आज पूरे देश में भाजपा के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ रहा है।

 गिरफ्तार हुए लोगों में जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक, सिद्धनाथ तिवारी, सुशील श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मुन्ना उपाध्याय, अशोक सिंह, संतोष चौबे, उषा सिंह, जैनेन्द्र पांण्डेय मिन्टु, विवेक ओझा, रुपेश चौबे, अबुल फैज़, राजनारायण उपाध्याय, अमरनाथ प्रसाद, बलवंत चौहान सम्मिलित रहे।
रिपोर्ट : मोहसिन खान उर्फ rinku

No comments:

Post a Comment

बलिदान दिवस पर 18 सितम्बर को जुलूस विराट प्रदर्शन

जिलाधिकारी के माध्यम से मा.प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा ज्ञापन बलिया। सन 1857 क्रांति के अमर शहीद आदिवास...