बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान के पांचवें बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ
दुबहर (बलिया)। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अखार बृहस्पतिवार के दिन बुनियादी साक्षरता एवं अंक ज्ञान के पांचवें बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया।
प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि निपुण भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे प्रशिक्षण के क्रम में हमारे अध्यापकों को बच्चों को पढ़ने के लिए अनेक प्रकार के गुण एवं गतिविधियों को सिखाया जा रहा है। जिसका अनुपालन हमारे शिक्षक बच्चों के समक्ष उनके प्रतिभा को निखारते हुए उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में सार्थक पहल करेंगे। जिससे सभी छात्र निपुण हो सकें। उन्होंने आशा और विश्वास प्रकट किया कि प्रशिक्षण में सिखाई हुई बातें हमारे अध्यापकों के अंदर एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करते हैं, जो निपुण भारत अभियान को सफल बनाने में सहायक सिद्ध होगी।
इस प्रशिक्षण को दुबहर ब्लॉक के कुशल प्रशिक्षक आशुतोष कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, प्रियेश तिवारी, संत राज सिंह एवं अमित कुमार द्वारा शिक्षक शिक्षा मित्रों को गतिविधि एवं शिक्षक संदर्शिका पर पाठ्यक्रम पर आधारित कुशल व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस मौके पर मुख्य रूप से समरजीत बहादुर सिंह, गणेशजी सिंह, अनिल कुमार, प्रतिमा उपाध्याय, शशिकांत चौबे, अनिल द्विवेदी, अनूप तिवारी, राजकुमार गुप्ता, चंदन कुमार, चंद्रभान सिंह, मु. वसीम, लालजी वर्मा सहित अनेक शिक्षक एवं शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह
No comments:
Post a Comment