नारे के साथ बलिया सदर मॉडल तहसील पर किया गया धरना प्रदर्शन
बलिया। 'पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती आयी है गोंड, खरवार जनजाति प्रमाण-पत्र तत्काल जारी करो' नारे के साथ ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में 9 सितम्बर दिन मंगलवार को बलिया सदर मॉडल तहसील पर जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुरेश शाह ने कहा कि बलिया सदर तहसील से अब तक 22 गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हुआ है। अभी सैकड़ों आवेदन लंबित है! पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 है जिसमें अनुसूचित जनजाति हेतु 84 सीटें आरक्षित हैं। यदि समय रहते जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हुआ तो अनेकों जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के लोग उक्त पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती के आवेदन करने से वंचित हो जायेंगे। इस दौरान कुंवर सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ पूर्व महामंत्री रंजीत गोंड निहाल ने कहा कि जितने भी आवेदन तहसीलों में जमा हैं। उन सभी को तत्काल जारी किया जाय। ज्ञापन प्रभारी उप जिलाधिकारी ने आकर स्वीकार किया।
धरना प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से अरविंद गोंड, संजय गोंड, सुरेश शाह, शिवजी गोंड, प्रिंस गोंड, रोहित गोंड, मनोहर गोंड, हरिहर गोंड, जवाहर गोंड, रोहित गोंड, रामजी गोंड, मीरा गोंड, अखिलेश गोंड, रमाशंकर गोंड रहे।
No comments:
Post a Comment