Wednesday, September 17, 2025

बलिदान दिवस पर 18 सितम्बर को जुलूस विराट प्रदर्शन

जिलाधिकारी के माध्यम से मा.प्रधान मंत्री व मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा ज्ञापन
बलिया। सन 1857 क्रांति के अमर शहीद आदिवासी क्रांतिवीर नीलांबर खरवार-पीतांबर खरवार, गोंडवाना के राजा शंकर शाह-कुंवर रघुनाथ शाह जी के 169वें शहादत बलिदान दिवस 18 सितम्बर दिन गुरुवार को बलिया कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील धरना स्थल पर विराट प्रदर्शन किया जाएगा।

जुलूस क्रांति मैदान टाऊन हॉल बापू भवन 11 बजे से प्रारंभ होकर चौक शहीद पार्क होते हुए बलिया कलेक्ट्रेट मॉडल तहसील पर पहुंचेगा जहां जनसभा का आयोजन कर आदिवासी जनजाति गोंड, खरवार समुदाय के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण/हितों से संबंधित मांग पत्र ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मा.प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री जी को प्रेषित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आगसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह ने दी है।

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...