Saturday, August 16, 2025

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया ध्वजारोहण

राष्ट्रीय पत्रकार समर्पण संघ के जिला कार्यालय का हुआ उद्घघाटन
बलिया। राष्ट्रीय पत्रकार समर्पण संघ द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस (15- अगस्त) के शुभ अवसर पर किया गया ध्वजारोहण किया गया एवं जिला-कार्यालय का उद्घाटन गड़वार रोड निराला-नगर में किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि "राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ" बलिया नगर के नगर संघ-चालक श्री परमेश्वरनश्री अग्रवाल जी ने दीप प्रज्जबालित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में ध्वजारोहण उसके उपरांत राष्ट्रीय पत्र का समर्पण संघ एवं जनता का सच समाचार-पत्र एवं STV.24 न्यूज़ चैनल का जिला कार्यालय का उद्घघाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य-अतिथि परमेश्वरनश्री ने पत्रकार को समाज का आईना बताया और कहा पत्रकार देश का चौथा-स्तंभ होते हैं उनकी सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी होती है। कार्यक्रम के विशिष्ट-अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के जिला, सेवा- प्रमुख श्रीमान संतोष तिवारी जी एवं "राष्ट्रीय पत्रकार समर्पण संघ" के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश" महाजन" (पत्रकार) राष्ट्रीय पत्रकार समर्पण संघ के महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय-अध्यक्षा दुर्गा देवी, महिला-प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय-उपाध्यक्ष शांति देवी, जिला संरक्षक-विजय सोनी जी, कानूनी सह-सलाहकार एड० प्रेम शंकर वर्मा जी, जिला संरक्षक ब्यास जी मिश्रा, सक्षम के पूर्व जिला-अध्यक्ष डॉ०अमरेश सिंह, सक्षम के वर्तमान जिला-अध्यक्ष डॉ०अरविंद सिंह, डॉ० अखिलेश सिंह, डॉ०शंभू नाथ वर्मा, गोपाल जी वर्मा, मोहसिन रिंकू जी (पत्रकार), पुष्पा शर्मा, आशा देवी, रिंकू देवी एवं अन्य पत्रकार बंधु एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। 

इस अवसर पर एड०अमित गुप्ता जी को कानूनी सह-सलाहकार बनाया गया सभी पत्रकार बंधुओ एवं वर्तमान लोगों ने नव नियुक्त पदाधिकारी अमित गुप्ता जी को बधाई और शुभकामनाएं दी और मिष्ठान खिलाया।
रिपोर्ट: मोहसिन उर्फ रिंकू

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...