सेवा सदन स्कूल कथरिया में छात्र- छात्राओं ने एक-दूसरे को बांधी राखी
बलिया। जनपद के सोहाव ब्लॉक के सेवा सदन स्कूल कथरिया में शुक्रवार को रक्षाबंधन का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को राखियां बांधकर मुंह मीठा कराया।
कार्यक्रम से पहले शिक्षिकाओं ने बच्चों को भाई-बहन के इस पावन पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। स्कूल के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन केवल महंगी राखियों और उपहारों तक सीमित नहीं है। यह त्याग और सहयोग का संकल्प लेने का महापर्व है। कार्यक्रम में किरन, रिया गुप्ता, सोनम, दीपशिखा सिंह, अंजली पाण्डेय, प्रणिता, रूबी, अर्चना सहित सभी शिक्षिकाओं ने मौजूद रहकर बच्चों को रक्षाबंधन के बारे में जानकारी दी।
बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ इस त्योहार को मनाया और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान किया। अंत में सभी को आभार व्यक्त करते हुए सभी बच्चों और शिक्षकों को प्रिंसिपल सुमन सिंह ने रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment