मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह रहे मौजूद
बलिया। बलिया फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को नगर के एक निजी होटल में नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात पूर्वांचल फोटोग्राफर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि छात्र शक्ति इंफ्रास्ट्रक्चर के डायरेक्टर रमेश सिंह का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान नव निर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव अभय कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष रितेश कुमार, संगठन मंत्री आकाश कुमार, मीडिया प्रभारी अमरजीत यादव एवं जिला प्रभारी सुशील वर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
सभा को संबोधित करते हुए संजय मिश्रा ने कहा, "संगठन में ही शक्ति होती है। बलिया फोटोग्राफर एसोसिएशन ने जिस तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बैलेट पेपर से चुनाव सम्पन्न कराया, वह अत्यंत सराहनीय है। पारदर्शिता और सहभागिता ही किसी संगठन को मजबूत बनाती है।"
विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि "आप सभी अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए फोटोग्राफर्स समुदाय के हक और हितों की लड़ाई मजबूती से लड़ें, यही संगठन की असली सफलता होगी।"
इस अवसर पर समाजसेवी रजनीकांत सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
समारोह में सुदर्शन कुमार सुमन, अमित पटेल, शमी उल्लाह शाह, सऊद आलम, विवेक कुमार गुप्ता, मोहम्मद शाहिद, धर्मेंद्र गुप्ता समेत बड़ी संख्या में फोटोग्राफर्स एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में नानिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार ने सभी अतिथियों एवं ग्रामीण व्यक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment