12 रक्तदान शिविरो के माध्यम से किया गया ब्लड डोनेट
वाराणसी। रोटरी डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनेशन चेयरमैन रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन निवासी सराय मोहाना कोटवा ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जुलाई माह में 12 कैंपों के माध्यम से वाराणसी क्षेत्र में टॉप 3 क्लब्स रोटरी बनारस - 154 यूनिट्स, रोटरी सारनाथ - 60 यूनिट्स, रोटरी ग्रेटर - 30 यूनिट्स, प्रयागराज क्षेत्र में टॉप 3 क्लब्स रोटरी इलाहाबाद एकेडमिया - 103 यूनिट्स, रोटरी प्लेटिनम - 74 यूनिट्स, रोटरी संगम - 17 यूनिट्स, गोरखपुर क्षेत्र के टॉप 2 क्लब्स रोटरी प्राइड मऊ - 43 यूनिट्स, रोटरी देवरिया सेंट्रल - 40 यूनिट्स रक्तदान कराया।
इस उपलब्धि पर गवर्नर डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि रक्त की कमी से किसी की जान न जाए इस लिए समय समय पर रक्तदान शिविर और जागरुकता अभियान पर विशेष कार्य राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन कर रहे है। विशेष आभार वाराणसी रीज़न चेयरमेन अमित गुजराती, प्रयागराज रीजन चेयरमैन रोटेरियन तारिक खान, गोरखपुर रीजन चेयरमैन रोटेरियन विजय कुमार गुप्ता तथा लखनऊ रीजन चेयरमैन रोटेरियन भारती गुप्ता को दिया।
रिपोर्ट: राकेश आनंद
No comments:
Post a Comment