बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर होगा गहन चिंतन एवं विचार- विमर्श
बलिया। गंगा मां के लिए समर्पित संगठन "गंगा समग्र" गौरक्ष प्रांत के कार्यकर्ताओं की त्रय मासिक बैठक 3 अगस्त, दिन रविवार को प्रातः 9 बजे से सायं 3.30 बजे तक स्वयंबर मैरिज हाल तिखमपुर, बलिया में सम्पन्न होगी। इस बैठक में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों तथा ताल - तलैयों के संरक्षण सहित समस्त जल स्रोतों के रख -रखाव, प्रदुषण मुक्त करने एवं सतत प्रवाही बनाने और पौधरोपण जैसे महत्वपूर्ण विभिन्न विषयों पर गहन चिंतन एवं विचार - विमर्श होगा।
इस बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय रामाशीष जी, गोरक्ष प्रांत के प्रांत संयोजक माननीय राजकिशोर मिश्र जी, प्रांतीय संगठन मंत्री विजयराज जी, गोरक्ष प्रांत के प्रांतीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं बलिया ज़िला इकाई के संयोजक धनंजय उपाध्याय के नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के सभी कार्यकर्ता इस चिंतन बैठक में सहभाग करेंगें। इस आशय की सूचना गोरक्ष प्रांत के शिक्षा आयाम प्रमुख डाॅ० गणेश कुमार पाठक ने दी है।
No comments:
Post a Comment