Wednesday, June 11, 2025

तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ 12 जून से

टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में लगेगी प्रदर्शनी
बलिया। राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ की ओर से चित्रकला कार्यशाला में प्रशिक्षण के उपरांत तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी के आयोजन की तैयारी जोरों पर है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर इफ्तेखार खान ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में बच्चों के हाथों बनाई गई पेंटिंग की तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ कल 2.30 बजे टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में शुभारंभ होगा। यह प्रदर्शनी आम जनमानस के लिए 12 से 14 जून तक खुली रहेगी।

 इस प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक चित्र जनपद के नवाकुर  चित्रकारों द्वारा बनाया गया है। इस प्रदर्शनी में वाटर कलर आयल कलर, एक्रेलिक कलर, पेस्टल कलर, पोस्टर कलर द्वारा पेंटिंग बनाई गई है। प्रदर्शनी में  क्षेत्रीय संस्कृति की स्पष्ट झलक इन कलाकृतियों में दिखाई पड़ रही है। यह सभी प्रशिक्षु  इरशाद अहमद अंसारी, कैफ़ खान, विनीत मौर्य, अनम अली, अनस खान, शमशाद आलम इदरीशी, मोहम्मद उमर की देखरेख में प्रशिक्षण लिए है। 

इस मौके पर हर्षिता तिवारी, श्रीजा मिश्रा, नितेश राज पांडे, प्रीति कुमारी, आयत गुफरान, संपदा मौर्य, आर्य नंदिनी ओझा, भाब्या ओझा, अरुसी प्रकाश, हर्षित पांडे, अग्रिम पांडे, आयुष, यशान कुमार वर्मा, करन राज, आद्रिका पांडे, शुभम पांडे, अर्पित यादव, अर्पिता यादव, हिमांशु पांडे, दिव्यांश पाराशर, काव्या, अद्वित, अर्शिका सिंह, वैभवी सिंह, कृतिका सिंह, सात्विक सिंह, आशीर्वाद, अभीराज श्रीवास्तव, दिव्यांशु गुप्ता, वैष्णवी, वागीशा तैयबा, सयमा, महेनूर नाज, जोया, बिट्टू यादव आदि ने प्रशिक्षण लिया।

No comments:

Post a Comment

सदभाव समाज सेवा समिति परिवार ने धूमधाम से मनाई लोहड़ी

एक दूसरे को दी लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई बरेली। फसल कटाई के बाद किसानों की खुशी और नई शुरुआत का प्रतीक लोहड़ी पर्व सदभाव स...