Saturday, April 5, 2025

आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला के सहायता हेतु आगे आया मदद संस्थान

भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर संस्थान ने सहयोग का दिया भरोसा
बलिया। आर्थिक तंगी के चलते इलाज के अभाव में तड़प रही महिला को मदद संस्थान ने आर्थिक मदद कर उनका दुःख दर्द बांटने का प्रयास किया। 

ज्ञात हो कि शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी बृजरानी देवी पत्नी राजेश ठाकुर पिछले दिनों लकवा ग्रस्त हो गई।  जिनका पैसे के अभाव में समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। इसकी सूचना जैसे ही मदद संस्थान के ब्लाक अध्यक्ष पवन गुप्ता के माध्यम से संस्थान को हुई तो शुक्रवार के दिन मदद संस्थान की टीम उनके दरवाजे पर पहुंच गई। जहां तत्कालिक तौर पर इलाज के लिए बृजरानी देवी को पांच हजार रुपए नगद धनराशि मदद संस्थान के तरफ से उपलब्ध कराई गई। आगे भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर सहयोग करने की बात कही गई ।

 इस दौरान बृजरानी देवी एवं उनके पति राजेश ठाकुर ने मदद संस्थान को खुले हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस मौके पर मदद संस्थान के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नितेश पाठक ब्लॉक अध्यक्ष पवन गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...