Saturday, April 5, 2025

बलवंत बहादुर सिंह चुने गए मदद संस्थान के करम्मर गांव के ग्राम अध्यक्ष

मदद संस्थान के कार्यों से प्रभावित होकर युवकों ने ग्रहण की मदद संस्थान की सदस्यता
बलिया। मदद संस्थान के पुनीत और नेक कार्यों से प्रभावित होकर जनपद के करम्मर गांव में लगभग एक दर्जन युवाओं ने शुक्रवार के दिन मदद संस्थान की सदस्यता ग्रहण की। मदद संस्थान के सक्रिय सदस्य एवं दंत चिकित्सा अधिकारी संजय सिंह के पहल पर करम्मर पहुंची मदद संस्थान की टीम ने शुक्रवार के दिन युवाओं के साथ बैठक की।

 बैठक में उपस्थित जिला संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह जिला संयुक्त मंत्री निरंजन तिवारी एवं युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नितेश पाठक ने सभी युवाओं को मदद संस्थान के कार्यों एवं गतिविधियों से अवगत कराया । सही युवाओं ने मदद संस्थान के कार्यों से प्रभावित होकर एक साथ मदद संस्थान की सदस्यता ग्रहण की। कहा कि समाज में इससे अच्छा और पुनीत कार्य कुछ हो नहीं सकता हम लोग पूरे तन मन धन से मदद संस्थान के लिए काम करेंगे और इसके विस्तार के लिए और अधिक लोगों को संस्थान से जोड़ने का काम करेंगे। इस मौके पर बलवंत बहादुर सिंह को करम्मर गांव का ग्राम अध्यक्ष चुना गया।

 बैठक में मुख्य रूप से शिवम वर्मा आशुतोष वर्मा योगेश शुक्ला आयुष गुप्ता अभिषेक प्रजापति रजत शुक्ला संदीप कुमार शाह मोहन सिंह राजू गुप्ता सहित अनेक लोगों उपस्थित रहे। अध्यक्षता बलवंत बहादुर सिंह ने किया। संचालन नितेश पाठक ने किया।
रिपोर्ट: रणजीत सिंह

No comments:

Post a Comment

मनाई गई हनुमान जयंती एवं बैसाखी त्यौहार

सेवा सदन स्कूल कथरिया में हुआ आयोजन नरही (बलिया)। सेवा सदन स्कूल कथरिया, बलिया में हनुमान जयंती और बैसाखी का आयोजन 12 अप्रैल को ...