Monday, March 24, 2025

गोंडवाना के धरने को छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह झुन्नू ने भी दिया समर्थन

जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने की मांग को लेकर 56वें दिन भी सदर मॉडल तहसील पर जारी रहा धरना
बलिया। विशेष सचिव उ0प्र0 समाज कल्याण अनुभाग-3, शासनादेश 2 दिसम्बर 2024 द्वारा मा.प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 3 नवम्बर 2021 द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है, का अनुपालन कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत होने तक अनिश्चितकालीन धरना 24 मार्च दिन सोमवार को 56वें दिन भी बलिया सदर मॉडल तहसील पर जारी रहा। 

धरना सभा को समर्थन करते हुए श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू ने गोंडवाना आंदोलन को समर्थन करते हुए कहा कि शासनादेश होते हुए भी गोंड अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र न जारी किया जाना घोर अराजकता है। भारत के राजपत्र संविधान शासनादेश की अवमानना है! हर हाल में गोंड छात्र नौजवानों का जाति प्रमाण पत्र जारी कर इनके साथ संवैधानिक सामाजिक न्याय किया जाना चाहिए। जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों में हजारों की संख्या में जनजाति गोंड समुदाय के छात्र पढ़ते हैं जो जाति प्रमाण-पत्र के अभाव में छात्रवृति सहित विभिन्न सरकारी नौकरियों के फार्म भरने से वंचित है जो रहे हैं। पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति गोंड समुदाय को संवैधानिक रूप से अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लगी। ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के संरक्षक अरविंद गोंडवाना ने कहा कि गोंड जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा सड़क संसद विधान सभा तक उठा इसके बावजूद जिला व तहसील प्रशासन द्वारा संविधान शासनादेश की घोर अवमानना करते गोंड जाति प्रमाण-पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। 

ऐसी स्थिति में भारत के राजपत्र, संविधान व शासनादेश का अनुपालन करो गोंड जनजाति प्रमाण-पत्र सुगमता पूर्वक जारी करो नारे के साथ 26 मार्च 2025 को आदिवासी गोंडऊ नाच गोंडऊ बाजा हुरुका के साथ विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। धरना में प्रमुख रूप से सुरेश शाह, संजय गोंड, बच्चा लाल गोंड, श्रीपति गोंड, रामनारायण गोंड, शिवजी गोंड, शंकर गोंड, कन्हैया गोंड, दीपक गोंड रहे।

No comments:

Post a Comment

आज के दौर में और अधिक प्रासंगिक हैं चंद्रशेखर जी के सिद्धांत: रामगोविन्द

मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चंद्रशेखर जी की जयंती बांसडीह (बलिया)। समाजवादी पार्टी बांसडीह बलिया के तत्वावधान में स्थानीय आदि...