Tuesday, October 1, 2024

प्रत्येक व्यक्ति को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए: सीएमएस

स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
बलिया। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत जिलाधिकारी/अध्यक्ष IRCS बलिया प्रवीण कुमार लछकार के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष IRCS डॉ विजय पति द्विवेदी बलिया के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल बलिया डॉ एस के यादव एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/ सचिव डॉ आनंद कुमार द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया एवं अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का उदघाटन सी एम एस जिला अस्पताल एवं डॉ आनंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।    

अपने संबोधन में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बलिया ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई दान नहीं। प्रत्येक व्यक्ति को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। एक रक्तदान से कितनों की जिन्दगी बचाई जा सकती है। इसके लिए उन्होंने रेड क्रॉस सोसायटी बलिया की सराहना करते हुए कहा कि सोसायटी समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहती है। साथ ही साथ अन्य सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग करती रहती है।   

डॉ आनंद कुमार ने कहा कि स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत   इस कार्यक्रम के कई घटक हैं रक्तदान, अंगदान, स्वच्छता, स्वास्थ्य मेला। रक्तदान के क्रम में आज इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बलिया द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। इनके द्वारा समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। मैं इनके इस पुनीत कार्य की सराहना करता हूं।

ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वसुंधरा सिन्हा एवं डॉ रितेश सोनी ने बताया कि आज बहुत ही सुनहरा अवसर है। स्वच्छता पखवाड़ा दिवस चल रहा है कितनी अच्छी बात है कि रेड क्रॉस सोसायटी बलिया साल में कई बार रक्तदान शिविर लगवाती है और आज शुरुवात भी उन्हीं के द्वारा हो रहा है। एक रक्तदान से चार कम्पोनेंट्स तैयार किए जाते हैं, प्लेटलेट्स, प्लाज्मा, रेड ब्लड और डब्ल्यू बीसी।

जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि एक रक्त दाता‌ हैं, जिनका नाम शशिकांत ओझा है इनका ब्लड ग्रुप o निगेटिव है जो कि रेयर ब्लड ग्रुप में आता है। रक्तदाता शैलेन्द्र पाण्डेय ने 43 वीं बार रक्तदान किया है। आयुष्मान भारत योजना के जिला शिकायत प्रबंधक और राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज अनुपम सिंह ने भी रक्तदान किया। दो रक्तदाता सोनी यादव और प्रदीप कुमार गुप्ता ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है हमारे एक रक्तदान करने से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। 

इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपील करते हैं कि हर लोग बढ़ चढ़कर कर रक्तदान में अपना सहयोग दें और हर तीन महीने पर रक्तदान अवश्य करें। डॉ बी पी सिंह ने सभी रक्त महादानियों को शुभ कामना देते हुए कहा कि यह सबसे पुनीत कार्य है। आज इस रक्तदान शिविर में दो जरुरतमंदों को जिनका कोई डोनर नहीं था उन्हें रेड क्रॉस सोसायटी बलिया की तरफ से दो यूनिट रक्त प्रदान किया गया। 

रक्तवीरों- में शैलेन्द्र पाण्डेय, सोनी यादव, शशिकांत ओझा, प्रदीप कुमार गुप्ता, अनुपम सिंह, नितेश पाठक इत्यादि महा रक्तदानियों ने रक्तदान किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के यादव द्वारा रेड क्रॉस टीम बलिया को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डॉ दीपक गुप्ता, डॉ आर बी यादव, मनोज वर्मा, राजेश कुमार, संतोष शर्मा, विनय यादव, दुष्यंत सिंह, पप्पू कुमार यादव, श्याम जी सिंह, कुशुम देवी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...