बलिया सदर माॅडल तहसील पर आठवें दिन भी जारी रहा धरना
बलिया। केन्द्र भारत सरकार की भांति उत्तर प्रदेश में भी स्वतंत्र पृथक राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग का गठन करने, भारत सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार गोंड, खरवार को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण-पत्र सुगमतापूर्वक जारी करने की मांग को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का धरना 8 अगस्त 2024 को आठवें दिन भी बलिया सदर माॅडल तहसील पर जारी रहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव सुरेश शाह ने जिले के छात्र नौजवानों से अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने हेतु आगे आने का आह्वान किया! जिलाध्यक्ष सुमेर गोंड ने कहा कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर होगा आदिवासी गोंडऊ नाच गोंडऊ बाजा हुरुका के साथ प्रदर्शन।
धरना में प्रमुख रूप से जिलासचिव परशुराम खरवार, तहसील अध्यक्ष संजय गोंड, कन्हैया गोंड, शिवशंकर खरवार, चंद्रशेखर खरवार, रघुनाथ गोंड, देवेंद्र गोंड, सूचित गोंड, शिवकुमार गोंड, कृष्ण कुमार गोंड, महेंद्र गोंड, वीरेन्द्र खरवार, ओमप्रकाश गोंड, हरिशंकर गोंड, लालबहादुर गोंड, सिपाही गोंड, मदन खरवार, अशोक गोंड, रामसेवक खरवार, ऋतिक खरवार, राहुल खरवार, अरविंद गोंडवाना भी रहे।
No comments:
Post a Comment