Monday, June 3, 2024

गुरु नहीं पिता समान है हिमांशु सर, विदाई समारोह में टपके आंसू

कामर्स क्लासेस के भव्य फेयरवेल पार्टी में बी.काम. अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई
बलिया। शहर की बहुचर्चित आईकॉन कामर्स क्लासेस द्वारा स्टेशन टाउन हॉल रोड स्थित होटल आरती इन के मनोरंजन हाल में भव्य फेयरवेल पार्टी आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोचिंग के छात्र छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती की वंदना की गई। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता रिपुंजय रमन पाठक उर्फ रानू व डॉ संतोष चौधरी द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरूआत किया गया। इस दौरान इस दौरान बी. काम. अंतिम वर्ष के सैकड़ो छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई।  रानू पाठक ने बताया कि शहर की बहुचर्चित कामर्स क्लासेज आईकन के छात्र छात्राओं द्वारा जनंपद का नाम रोशन किया जाता है चन्द्रशेखर यूनिवर्सिटी का जब रिजल्ट घोषित होता है तो उसमे सबसे ज्यादा टॉपर इसी कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चे होते है जिसपर हमें गर्व है। डॉ संतोष चौधरी ने बताया कि कामर्स के बच्चे ही देश का फाइनेंस देखते है।
आयोजक हिमांशु सर ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज अपने द्वारा पढ़ाए छात्रों को विदाई देने से मन व्यथित हो रहा है। लेकिन यही बच्चे देश के भविष्य है। ये आगे जा कर देश के साथ बलिया का भी नाम रौशन करते है। 

आइकन कामर्स क्लासेज पिछले सात वर्षों से जनपद के गडवार रोड़, बहादुरपुर और सूखपुरा में सैकड़ों छात्रों को अपनी सेवाएं देता है और उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचने में मदद करता है। इस दौरान छात्रसंघ महामंत्री अमित सिंह, अंकिता मैम, ज्योतिका सिंह, रश्मि सिंह, भीम यादव, रंजीत चौहान, अनामिका, आशु, अभिलाषा, संजना, सोनम सहित सैकड़ों छात्र छात्राए मौजुद रहे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...