Sunday, May 12, 2024

भावी पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है यह शैक्षणिक ब्लॉक: प्रो.अशोक कुमार सिंह

कुँवर सिंह पीजी कॉलेज में राघवेंद्र शैक्षणिक ब्लॉक का हुआ लोकार्पण
बलिया। कुँवर सिंह पीजी कॉलेज में प्रबंधक सुरेश बहादुर सिंह के विशिष्ट आतिथ्य एवं प्राचार्य प्रो. अशोक कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में नवनिर्मित राघवेंद्र ब्लॉक का लोकार्पण हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. राघवेंद्र बहादुर सिंह की धर्मपत्नी पूर्व ब्लॉक प्रमुख श्रीमती मंजू सिंह रहीं। 

कार्यक्रम की शुरुआत में कुँवर सिंह एवं वकील साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। शिवशंकर सिंह सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राएँ दिव्यांशी एवं समूह ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। 

प्राचार्य प्रो.अशोक कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि-यह शैक्षणिक ब्लॉक जनपद की भावी पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं विशिष्ट है। प्रो. रविंद्र मिश्र ने कहा कि-राघवेंद्र बहादुर की स्मृतियाँ आज जीवंत है। श्री उमाशंकर पाठक ने कहा कि-आज यह लोकार्पण बहुत विशेष है क्योंकि यह जगतगुरु शंकराचार्य की जयंती एवं मातृ दिवस के अवसर पर मातृशक्ति द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में जनपद से महाविद्यालय के पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष विक्रमा सिंह, माधवेन्द्र प्रताप सिंह, उमाशंकर पाठक, पूर्व ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र यादव, प्रो. निर्मला सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ. जी. पी. सिंह, प्रो. अंजनी कुमार सिंह, प्रो. राम शरण पाण्डेय, प्राचार्य, टी.डी. कॉलेज, प्रो. रविन्द्र मिश्र, ओमकार सिंह, प्रो. सत्य प्रकाश सिंह, प्रो. राम कृष्ण उपाध्याय, प्रो. संजय, प्रो. सच्चिदानंद राम, श्री इन्द्रजीत सिंह, श्री नंद लाल सिंह, प्रो. अजय बिहारी पाठक, डॉ. दिव्या मिश्रा, डॉ. हरि शंकर सिंह, डॉ. शशिकुमार सिंह, डॉ. शैलेश पाण्डेय, डॉ. अंकिता सिंह, डॉ. अवनीश जगन्नाथ, डॉ मनजीत सिंह, उमेश यादव, मनोज सिंह, श्री रामकुमार सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी एवं छात्र/ छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. अशोक सिंह ने एवं आभार डॉ. हरिशंकर सिंह ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...