Wednesday, April 17, 2024

नौ दिवसीय साधना, अखंड जप एवं नौकुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न

महावीर घाट गंगा जी मार्ग स्थित गायत्री शक्तिपीठ में हुआ कार्यक्रम
बलिया। चैत्र नवरात्रि पर्व में गायत्री शक्तिपीठ में चल रहे अखंड जप, सामूहिक साधना की पूर्णाहुति दिनांक 17 अप्रैल दिन बुधवार को हुआ। इस मौके पर गायत्री परिजनों ने पूर्णाहुति कार्यक्रम में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

चैत्र नवरात्रि के नौ दिवसीय साधना, अखंड जप, सामूहिक जप, तप, व्रत की नौकुंडीय गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने बड़े ही उत्साह एवं श्रद्धा पूर्वक आहुति समर्पित किया गया। वही इस संधि काल में आसुरी तत्वों को विफल करने में और आध्यात्मिक शक्ति प्राप्त करने में सहभागिता निभाई।

अंत में प्रसाद वितरण एवं भंडारा का कार्यक्रम कन्या पूजन के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में गायत्री परिजनों एवं गायत्री शक्तिपीठ बलिया के प्रमुख विजेंद्र नाथ चौबे जी का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...