Wednesday, February 14, 2024

पुलवामा शहीदों को 🩸 रक्तांजलि


काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब द्वारा किया गया वोलेंटियर डोनेशन
वाराणासी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुंब द्वारा लहरतारा स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल में बुधवार को SDP सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एफ़रेसिस) का दान किया गया। 

संस्था के संस्थापक अध्यक्ष नीरज पारिख और संस्थापक सचिव राजेश गुप्ता ने बताया कि पूरे उत्तर भारत के कैंसर के मरीजों के आने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में संस्था द्वारा यह वोलेंटियर डोनेशन किया गया। 

इस मौके पर नीरज पारिख, राजेश गुप्ता, नमित पारिख, प्रदीप इसरानी, अभ्र्ज्योत राय, अभिनव टकसाली तथा विशाल ने अपना रक्त देकर रक्तांजलि दिया।

No comments:

Post a Comment

गोंड अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एसडीएम बांसडीह को सौंपा पत्रक

उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर्ती आई है जनजाति प्रमाण पत्र जारी करो के लगे जोरदार नारे.... बांसडीह (बलिया)। उत्तर प्रदेश होम गार्ड भर...