Thursday, January 25, 2024

भाजपा सरकार अब जनपद के मरीजों को ठगने पर है आमादा: संग्राम सिंह यादव


बलिया ट्रामा सेंटर के पुनः शुभारंभ को लेकर सपा जिलाध्यक्ष ने जताया आक्रोश
बलिया। जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर के पुनः शुभारंभ को लेकर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने सरकार और भाजपा नेताओं पर जोरदार हमला किया है।
    बृहस्पतिवार को प्रेस में जारी अपने एक बयान में फेफना विधायक एवं सपा जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि जिस ट्रामा सेंटर का उद्घाटन समाजवादी पार्टी के सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  एवं तत्कालीन स्वास्थ मंत्री शिवाकांत ओझा द्वारा 20.12.2016 को ही किया जा चूका है। इसका शिलापट भी वहा लगा है जिसपर उक्त नेताओ के अतिरिक्त तत्कालीन मंत्री नारद राय, सांसद नीरज शेखर, एमएलसी रविशंकर सिंह आदि का भी नाम अंकित है। उसी को सस्ती लोकप्रियता के लिए बार-बार उद्घाटित कर भाजपा नेता अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से लेकर जिले के नेताओं तक का समाजवादी पार्टी की सरकार में किए गए कार्यों का फीता काटना ही सिर्फ कार्य रह गया है। इनके द्वारा कोई भी विकास की योजनाएं या जनहित की योजना अब तक नहीं लागू किया गया। अभी तक आम जनता को ठगने वाली भाजपा सरकार अब जनपद के मरीजों को ठगने पर आमादा है। जिसे जनपद के लोग भलीभाती जानते और समझते हैं।

कहा कि जिला चिकित्सालय में दवाइयों का अभाव है मरीजों को कोई सुविधा नहीं  मिल रही है डाक्टरों का अभाव है जांच की मशीने खराब पड़ी है। सरकार के लोगो का ध्यान उसपर नही हैं। ट्रामा सेंटर में 7 वर्षों की सरकार में एक नया बेड तक यह वर्तमान सरकार नहीं लगा पाई लेकिन पत्थर पर नाम लिखवाने की ललक के कारण सत्ता पक्ष आज पुनः ट्रामा सेंटर के उद्घाटन का कार्यक्रम करके ड्रामा कर रही हैं जिसमे इन्हे महारथ प्राप्त है।

      सपा जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहीं है जिला चिकित्सालय सिर्फ रेफलर हॉस्पिटल बन कर रह गया है।समाचार पत्रों में आए दिन हॉस्पिटल के निरीक्षण की खबर और तस्वीर दिखाती है लेकिट उसके हालात में सुधार के बजाय और बदतर होती जा रही है। जिसके करण जिले के लोग छोटी छोटी बीमारियों का इलाज कराने के लिए भी अन्यत्र जनपदों में जाने को मजबूर हैं जिसपर ध्यान देना न्यायोचित है।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...