Tuesday, November 7, 2023

शतरंज प्रतियोगिता में महिला वर्ग में टी.डी. कालेज की अंजलि साहनी रही प्रथम


जेएनसीयू में अंतर महाविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालयीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में विवि परिसर में अंतर महाविद्यालयीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने  माँ सरस्वती एवं जननायक चंद्रशेखर जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कुलपति ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज का खेल भारत का अति प्राचीन खेल है, इसको खेलने से मानसिक विकास होता है। कहा कि खिलाड़ियों के मन में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ परस्पर सहयोग की भावना के विकास में ऐसे आयोजन सहायक होते हैं। उन्होंने संदेश दिया कि विद्यार्थियों को इस सकारात्मक भाव को जीवनपर्यंत अपनाकर रखना चाहिए। 

इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में अंजलि साहनी, टी. डी. कालेज प्रथम, शालिनी वर्मा, टी. डी. कालेज व प्रिया मौर्य, बजरंग पी जी कालेज संयुक्त रूप से द्वितीय तथा सृष्टि कुमारी, दूजा देवी महाविद्यालय  तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में आशीष ओझा, टी. डी. कालेज प्रथम, अमित कुमार, दूजा देवी महाविद्यालय द्वितीय तथा निरंजन कुमार, बाबा रामदल कालेज तृतीय रहे। 

इस अवसर पर कुलसचिव एस. एल. पाल, क्रीड़ा सचिव डाॅ. विवेक सिंह, क्रीड़ा संयोजक प्रो. फूलबदन सिंह, निदेशक, शैक्षणिक डाॅ. पुष्पा मिश्रा, कुलानुशासक डाॅ. प्रियंका सिंह तथा विवि परिसर के खेल समिति के सदस्यगण डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी, डाॅ. प्रेमभूषण यादव, डाॅ. रामशरण यादव, डाॅ. प्रज्ञा बौद्ध, डाॅ. विवेक कुमार यादव, विभिन्न महाविद्यालयों के खिलाड़ी एवं प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...