श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा वीर लोरिक स्टेडियम में किया गया आयोजन
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चितबड़ागांव द्वारा वीर लोरिक स्टेडियम में किया गया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र नाथ मिश्र ने किया। विश्वविद्यालय के तरफ से विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के संयोजक प्रोफेसर फूलबदन सिंह, क्रीड़ा सचिव डॉ० विवेक सिंह एवम् प्रो० अखिलेश राय रहे। इस प्रतियोगिता की पुरुष टीम में गौरी भैया स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सागरपाली विजेता तथा श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया उपविजेता रहे। महिला टीम में दूजा देवी महाविद्यालय, सहतवार विजेता तथा श्री जमुना राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चितबड़ागांव उपविजेता रही। प्रतियोगिता में 5 पुरुष टीम एवं 2 महिला टीम ने प्रतिभाग किया। अंपायर की भूमिका राजेश सिंह, अविनाश पाण्डेय बादल एवं उमेश जी रहे। जमुना राम एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंध निदेशक इं० तुषारनंद जी एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अंगद प्रसाद गुप्त ने आगंतुक टीमों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता के समापन पर महाविद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर धर्मात्मानंद जी ने सभी आगंतुकों तथा टीमों का आभार व्यक्त किया। पुरस्कार वितरण विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के संयोजक प्रोफेसर फूलबदन सिंह, क्रीड़ा सचिव डॉ० विवेक सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रध्यापक उपास्थित रहे। संचालन कार्यक्रम के संयोजक श्री बृजेश गुप्ता ने किया।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता
No comments:
Post a Comment