Monday, November 6, 2023

स्वनिर्मित वस्तुओं व खाद्य पदार्थों का लगाई गई स्टॉल व प्रदर्शनी


समाज व परिवार में महत्व बढ़ाने के उद्देश्य से लगा स्टॉल
बलिया। महिला समन्वय समिति, बलिया विभाग के तत्वावधान में नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर व.मा.विद्यालय माल्देपुर बलिया के परिसर में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने व नारी स्वावलंबन को दर्शित करने हेतु नन्दिनी तिवारी व गायत्री परिवार के नेतृत्व में विविध सामाजिक संस्थानों द्वारा स्वदेशी व घर पर स्वनिर्मित वस्तुओं व खाद्य पदार्थों का समाज व परिवार में महत्व बढ़ाने के उद्देश्य से स्टॉल व प्रदर्शनी लगाई गई।
इस प्रदर्शनी के दौरान कपड़े से बने बैग, रस्सी से बने बैग, मोटे अनाज से बने व्यंजन जैसे सावां के चावल की खीर, बाजरे से बनी बर्फी, मठरी आदि, गाय के गोबर से बने  दिए और धूप, घर पर निर्मित मोमबत्ती, रुई की बत्ती, सत्तू, बेसन, विविध प्रकार के अचार, जैम, चटनी व मिट्टी के दियों की प्रदर्शनी लगी थी, जिसकी उपस्थित लोगों द्वारा सराहना की गई।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक तुलसीराम जी, जिला प्रचारक विशाल जी, विभाग कार्यवाह राम विलास जी, जिला कार्यवाह हरनाम जी, सह जिला कार्यवाह अरुण मणि के साथ संघ व महिला समन्वय  के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...