राज्य स्तरीय कला उत्सव में प्रतिभाग हेतु बलिया के सात प्रतिभावो का हुआ चयन
बलिया। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश सिंह ने कला उत्सव 2023 में राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में जनपद के सात प्रतिभागियों के चयनित होने पर शुभकामना सहित बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किए है।
उन्होंने कहा कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उनको प्रोत्साहित करने की जरूरत है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ के सभागार में मंडल स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। राजकीय इंटर कॉलेज के कला आध्यापक एवं जनपदीय नोडल अधिकारी डॉ. इफ्तेखार खान ने बताया कि शास्त्रीय वादन (स्वर वादन ) प्रतियोगिता में होली क्रॉस स्कूल बलिया की आरात्रिका को प्रथम, लोक नृत्य में तरन्नुम खातून राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया को प्रथम , बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के आशीष साह प्रथम, लोकगीत गायन में मुस्कान गुप्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया द्वितीय, बालक वर्ग में महर्षी वाल्मिकी विद्या मंदिर बलिया के रितेश को द्वितीय, एकल नाटक में बालिका वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज रसड़ा की सोनम सिंह को प्रथम एवं बालक वर्ग में श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के राहुल चौरसिया को प्रथम स्थान, चित्रकला में श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के उत्कर्ष शर्मा को प्रथम, मूर्ति कला बालिका वर्ग में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की डोली को तृतीय एवं बालक वर्ग में टाउन इंटर कॉलेज के मौसम कुमार द्वितीय, खेल खिलौने में बालिका वर्ग में मुन्नी कुमारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान एवं होली क्रास स्कूल के अनस खान को द्वितीय स्थान, लोक वादन में जीआईसी के मनजीत को द्वितीय एवं जीजीआईसी की रानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
डॉ.खान ने बताया कि सभी प्रथम विजेता बच्चे आगामी राज्य स्तर पर होने वाली कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। प्रतियोगिता दो वर्गों में बालक एवं बालिका वर्ग अलग- अलग आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ के निर्देशानुसार किया गया। सभी बच्चे अध्यापक आरिफ इकबाल, श्रीमती ज्योति, श्रीमती अनन्य पांडे, श्रीमती सपना पाठक एवं रईस अहमद की देखरेख में प्रतिभाग किए।
जनपद के बच्चों के कामयाबी पर प्रधानाचार्य शशि प्रकाश राय, अल्का पांडे, डॉ. अखिलेश सिन्हा, सिस्टर मैरी जान, अतुल तिवारी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, राकेश पांडे एवं प्रमोद श्रीवास्तव ने बधाई दिया है।
No comments:
Post a Comment