Sunday, October 15, 2023

गोकुल पेंट के प्रो.अमित कुमार ने व्यापारियों को किया जागरूक

कहा: ना करे ऑनलाइन खरीदारी
बलिया। शहर के गोकुल भवन कासिम बाजार निकट हीरो सर्विस सेंटर के बगल में गोकुल पेंट शॉप के प्रोपराइटर अमित कुमार रौनियार  ने बाजार के व्यापारियों को जागरूक किया कि आप लोग बाजारों में ज्यादातर निकले और बाजारों से सामान का आवागमन कीजिए।

जिससे कि बाजारों का रौनक पुन वापस आ सके। क्योंकि अभी दुर्गा पूजा, दीपावली, दशहरा, छठ पूजा ऐसे त्यौहार है और बाजारों में रौनक आ सके। आप लोग ऑनलाइन खरीदारी करना बंद करें और अपने बीवी बच्चों के साथ बाजारों में समान खरीदारी करने निकले जिससे कि बाजारों में पुन रौनक आ सके।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

संपूर्ण जीवन समाज के लिए है एक प्रेरक अध्याय

मनाई गई स्व. कामेश्वर तिवारी जी की 15वीं पुण्यतिथि बलिया। नगर पंचायत रेवती के एक साधारण किसान परिवार में जन्मे, समाज सेवा को जीव...