सम्मानित नागरिकों के साथ भी कर रही दुर्व्यवहार
बलिया। जनपद की सुखपुरा पुलिस रात्रि गस्त के दौरान वाहनों के चेकिंग मे वाहन सवारियो को उत्पीड़ित व भयभीत करने में माहिर होती जा रहीं हैं। रात्रि के समय पुलिस को सड़क पर देख कर पब्लिक अपने आप को सुरक्षित के बजाय भयभीत महसूस कर रही है।
विगत दिनों जनपद के प्रतिष्ठित व सम्मानित परिवार से जुड़े जन अधिकार मंच के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह परिवार के साथ रात्रि में गोरखपुर से बलिया आ रहें थे। सुखपुरा थाने से 2- 3किलोमीटर पहले चार पांच लोग, जिनमे से एक पुलिस की वर्दी में व अन्य लोग सादे वेश में थे, गाड़ी को पीछे से आकर रोका व तुरंत बिना कुछ कहे गाड़ी की तलाशी लेने लगे। गाड़ी चेक करना पुलिस का काम हैं। रात्रि गस्त भी पुलिस का कार्य है। परंतु सुखपुरा पुलिस की नजर कैसे इतनी कमजोर हो गई कि वह अपराधी व शरीफ लोगो में भेद नहीं कर पाई। उनके द्वारा अपराधियों की तरह इस परिवार के साथ व्यवहार किया गया। जिससे भयभीत होकर बच्चा रोने लगा। पिता द्वारा पूछने पर उन लोगों ने धमकाना शुरू कर दिया। जब अतुल सिंह ने उच्च अधिकारियो को फोन मिलाने लगे तो अभद्रता करते हुए भाग गए। क्या सुखपुरा पुलिस का यह कृत्य इंस्पेक्टर सुखपुरा की जानकारी मे हुआ या सुखपुरा इंस्पेक्टर इन बातो से अनभिज्ञ हैं। सुखपुरा पुलिस स्टाफ एसएचओ को अंधेरे मे रख कर इस तरह के और कितने कार्य करते हैं, इसकी जॉच जरूरी है।
बार बार उच्चाधिकारियो के निर्देश के बावजूद पुलिस व जनता के बीच मधुर सम्बन्ध स्थापित नही हो पा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में इस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। क्या इसका निष्कर्ष निकलेगा या इनके उपर क्या कारवाई होगी यह भविष्य के गर्त मे है।
रिपोर्ट: पशुपति नाथ
No comments:
Post a Comment