Friday, October 6, 2023

कर्मयोगी थे स्व.लल्लन पाण्डेय



स्व. लल्लन पाण्डेय की 17वी पुण्य तिथि पर शिक्षकों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
बलिया। माध्यमिक शिक्षक संघ के जनपदीय अध्यक्ष एवं महामंत्री के पद पर लम्बे समय तक रहे शिक्षक नेता स्व. लल्लन पाण्डेय की 17वी पुण्य तिथि पर जनपद के शिक्षकों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर जिला पंचायत बलिया परिसर पर अयोजित कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक संघ के नेताओ ने कहा कि स्व.लल्लन पाण्डेय कर्मयोगी थे। शिक्षको के हितों की रक्षा हेतु 24 घंटा उपलब्ध रहने वाले स्व पाण्डेय जी सादगी और सज्जनता के प्रतिमूर्ति थे। विभागीय नियमो की  बेजोड़ जानकारी थी जिससे सामने वाले लोग भी उनसे सहम खाते थे। ऐसी शख्सियत की कमी आज जनपद के शिक्षक महसूस करते हैं।
   
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार केशरी, महामंत्री अनूप कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राम प्रताप सिंह, अमित सिंह, रविशंकर गुप्ता, राजेश सिंह, शैलेश चौबे, रजनीश धर ,संतोष प्रजापति, कौशलेंद्र पाठक, धन्नू पाण्डेय,अंशु उपाध्यय आदि उपस्थित रहे। अन्त में स्व, लल्लन पाण्डेय के अनुज शिक्षक नेता सुशील पाण्डेय"कान्हजी" ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद प्रगट किया।

No comments:

Post a Comment

चंद्रशेखर जी ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रख जनसेवा को बनाया अपना जीवनधर्म: रामगोविंद

मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की पुण्यतिथि बलिया। वैचारिक तथा सामाजिक परिवर्तन की राजनीति के प्रबल समर्थक, समाजवाद के ...