Monday, October 2, 2023

"राष्ट्रीय एकता अहिंसा तथा स्वच्छता" विषयक संगोष्ठी हुई आयोजन


गुलाब देवी महाविद्यालय में गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पर हुआ ध्वजारोहण
बलिया। गुलाब देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो अक्टूबर गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर शासन के आदेशानुसार प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण महाविद्यालय के सचिव महोदय के करकमलों से किया गया। महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा का अनावरण एवं दीप प्रज्वलन कर डॉ दिनेश कुमार के स्वागत भाषण से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
 गांधी जयंती के अवसर पर 'अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस' मनाए जाने के आदेश के क्रम में रोवर्स/रेंजर्स के तहत महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में "राष्ट्रीय एकता अहिंसा तथा स्वच्छता" विषय पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की प्रवक्ताओं ने दोनों महान विभूतियों महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों और विचारों से अवगत कराया। इस अवसर पर छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दोनों महापुरुषों के जीवन से संबंधित घटनाओं पर अपने विचार व्यक्त किया। राजनीति विभाग की विभागाध्यक्षा प्रोफेसर प्रिया सिंह ने गांधी जी के विचारों का भारत के राजनीतिक, सामाजिक जीवन और संविधान पर पड़ने वाली वाले प्रभाव का विस्तृत वर्णन किया तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के महनीय योगदान को बताया। इसके अतिरिक्त अहिंसा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय एकता अहिंसा और स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 
अपने अपने आशीर्वचन के रूप में प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता श्रीवास्तव ने दोनों महापुरुषों के जीवन की घटनाओं में निहित आदर्शों को बताकर छात्राओं को उन्हें आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। धन्यवाद ज्ञापन तथा मंच संचालन डॉक्टर प्रतिभा सिंह द्वारा किया गया। महाविद्यालय के सचिव श्री कमलेश श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को 500-500 रुपए की धनराशि प्रदान कर उत्साह वर्धन किया। 

इस अवसर पर रोवर्स/रेंजर्स प्रभारी अंजू गोयल, डॉ मनीषा मिश्रा, शिवांगी मिश्रा,रूबी चौधरी, डॉ सुशील श्रीवास्तव, डॉ विद्यासागर आदि प्रवक्ताओं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...