पंच मंदिर सहतवार में विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
सहतवार (बलिया)। दो अक्टूबर गांधी जी एवं शास्त्री जी के जयंती के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, नगर सहतवार, बलिया के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन पंच मंदिर सहतवार बलिया पर किया गया जिसमें दोनों महापुरुषों को माल्यार्पण करके एवं पुष्प अर्पित करके नमन किया गया।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि जहां स्वच्छता होता है वहां ईश्वर का वास होता है। गांधी जी ने देश के उत्थान के लिए सर्वोदय, स्वावलंबन, स्वदेशी, अंत्योदय, हरिजन उद्धार जैसे तमाम कार्यक्रमों का संचालन किया। जिससे पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया गया था। सहतवार भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के कार्यों को अमल में लाने पर जोर दिया। नगर अध्यक्ष विद्या शंकर प्रसाद ने दोनों लोगों को नमन करते हुए उनके द्वारा किए गए देश में महत्वपूर्ण योगदान की चर्चा की। स्वच्छता का उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष श्री विद्या शंकर प्रसाद ने किया तथा संचालन संजय गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष, दिनेश तिवारी मंडल अध्यक्ष भाजपा सहतवार, रंजन सिंह, दीनबंधु प्रसाद, बिहारी जी स्वर्णकार, राजकुमार वर्मा, बंटी गुप्ता, दीपक सिंह, दिलीप गुप्ता पूर्व सभासद, दीपक सिंह पूर्व सभासद, हृदयनंद गुप्ता सभासद, बलदेव राजभर, शिवजी राम, टिंकू सिंह आदि बहुत सारे लोग उपस्थित रहे।
इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने चौक में दुर्गा माता मंदिर से लेकर पुलिस चौकी, मस्जिद होते हुए पांच मंदिर पर सफाई करके स्वच्छता अभियान चलाया।
No comments:
Post a Comment