Thursday, October 12, 2023

केवल राजनैतिक क्रान्ति नहीं थी संपूर्ण क्रांति: प्रो. संजीत कुमार गुप्ता


मनाई गई लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 122वीं जयंती
बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 122वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। 
इस अवसर पर कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जयप्रकाश नारायण भारत माता के ऐसे वरद पुत्र थे जिन्होंने गांधी के विचारों को आत्मसात किया और समाज के गरीब व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा में लाने के विचार को आगे बढ़ाया। जेपी ने भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और शैक्षिक उत्थान के विषय को लेकर जो आंदोलन प्रारंभ किया, उसे सम्पूर्ण क्रांति के नाम से जाना गया। यह संपूर्ण क्रांति केवल राजनैतिक क्रान्ति नहीं थी वरन आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक  एवं आध्यामिक क्रांति भी थी। जिसके आधार पर समतामूलक, सभ्य समाज का निर्माण हो सकता है। चूँकि जयप्रकाश नारायण जी ने जन-जन के मन को जागृत किया, इसीलिए उन्हें लोकनायक की उपाधि से विभूषित किया गया। 

कार्यक्रम में डाॅ. पुष्पा मिश्रा, डाॅ. अजय चौबे, डाॅ. संदीप यादव आदि प्राध्यापक एवं परिसर के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: विनय कुमार

No comments:

Post a Comment

संपूर्ण जीवन समाज के लिए है एक प्रेरक अध्याय

मनाई गई स्व. कामेश्वर तिवारी जी की 15वीं पुण्यतिथि बलिया। नगर पंचायत रेवती के एक साधारण किसान परिवार में जन्मे, समाज सेवा को जीव...