Wednesday, July 19, 2023

बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए आवश्यक है वृहद वृक्षारोपण

नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुआ वृहद पौधारोपण
बलिया। नगर स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज जीराबस्ती विद्यालय की विशाल प्रांगण में वृहद पौधारोपण किया गया जिसमें संभाग निरीक्षक कन्हैया चौबे जी ने एक- एक आम, आंवला, नीम व जामुन के पौधे लगाकर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  
धरा को हरा करने के संकल्प के साथ बालकों को बताया कि हवा को शुद्ध करने का एकमात्र विकल्प अधिकाधिक वृक्षारोपण है। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमशरण मिश्र जी ने कार्यक्रम को गति देते हुए, अपने उद्बोधन में कहे कि हिंदू धर्म में पेड़ पौधों का बहुत महत्व है। इसमें देवता का वास माना जाता है। वैज्ञानिक दृष्टि से यह हमको फल फूल देने के साथ सबसे महत्वपूर्ण तत्व ऑक्सीजन प्रदान करता है जो हमारे जीवन का आधार है। बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम केवल बृहद वृक्षारोपण ही है। 

इस अवसर पर जगत नारायण ओझा, प्रमोद श्रीवास्तव, विनोद राय, नमो नारायण पाण्डेय, मुन्ना यादव, दुर्गेश, रमेश आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...