अभियुक्त पर पहले से ही दर्ज है आधा दर्जन मुकदमे
बलिया। जनपद के थाना रेवती पुलिस टीम द्वारा आधा दर्जन मुकदमे दर्ज एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अदद तमंचा मय कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को थाना रेवती के उ0नि0 धर्मेन्द्र दत्त मय फोर्स द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर एक नफर अभियुक्त विकास पासवान उर्फ बब्लू पासवान (H.S.) पुत्र अभय पासवान सा0 भाखर (खरिका) थाना रेवती जनपद बलिया को कुवांपीपर बंजरंगीबली मंदिर के पास से एक अदद अवैध तमंचा .32 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 252/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रेवती जनपद बलिया ।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 706/2017 धारा 147,323,504,506 भादवि थाना रेवती जनपद बलिया।
2. मु0अ0सं0 27/2018 धारा 394,411 भादवि थाना सहतवार जनपद बलिया ।
3. मु0अ0सं0 868/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सहतवार जनपद बलिया ।
4. मु0अ0सं0 346/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रेवती जनपद बलिया ।
5. मु0अ0सं0 2342/2017 धारा 394, 411 भादवि थाना कोतवाली बलिया
6. मु0अ0सं0 33/2019 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सहतवार जनपद बलिया।
नाम पता अभियुक्त-
विकास पासवान उर्फ बब्लू पासवान (H.S.) पुत्र अभय पासवान सा0 भाखर (खरिका) थाना रेवती जनपद बलिया।
बरामदगी का विवरण –
1. 01 अदद तमंचा/पिस्टल
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर बरामद।
गिरफ्तारी टीम –
1. उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र दत्त थाना रेवती जनपद बलिया ।
2. हे0का0 संदीप सोनकर थाना रेवती जनपद बलिया ।
3. का0 आशीष कुमार थाना रेवती जनपद बलिया।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment