Thursday, May 25, 2023

लावइ वेयर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर एंड एकेडमी का जायजा लेने पहुंचे एमडी

छात्रों के उज्जवल भविष्य की किया कामना
बलिया। जनपद के बसंतपुर में स्थित लावइ वेयर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर एंड एकेडमी के प्रबंधक ज्ञानेंद्र प्रताप ने मीडिया से वार्ता कर बताया कि बुधवार के दिन वाराणसी से चलकर जनपद मे बी.का के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज टेक्निवल ने एकेडमी पर आकर जायजा लिया। साथ ही छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना किया। 
ज्ञानेंद्र प्रताप ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया। उन्होंने बताया कि एकेडमी खोलने का मेरा मकसद है कि हमारे गांव में जितने भी अशिक्षित लोग हैं उन्हें अच्छी शिक्षा मिल सके। साथ ही टेक्निकल क्षेत्र का ज्ञान हो सके। आगामी हमारे एकेडमी पर जितने भी बच्चे हैं इनके बीच एक कार्यक्रम कराए जाएंगे और इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री भी शामिल होंगे जिसकी घोषणा बहुत ही जल्द की जाएगी।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...