Thursday, May 25, 2023

बच्चों को सृजनशील बनाती है कला: रमेश सिंह


ग्रीष्मकालीन चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ उद्घाटन
बलिया। कला बच्चों को सृजनशील बनाती है। चित्रकला के क्षेत्र में बहुत संभावना हैं, इसे कहीं से कमजोर ना समझे। कला हमें एक बेहतर मनुष्य बनाती है। हमारे अंदर संवेदना पैदा करती है। गर्मी की छुट्टी में होने वाले ऐसे चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों को जरूर भेजना चाहिए।
 उक्त बातें जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश सिंह ने गुरुवार को राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन के अवसर पर कही। उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज के कला अध्यापक डॉ. इफ़्तेख़ार खान को कार्य के प्रति समर्पण एवं कला के क्षेत्र में योगदान के लिए भूरि भूरि प्रशंसा किये। 25 मई से श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में 25 दिवसीय चित्रकला कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें बच्चे कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ्तेखार खान के नेतृत्व में विषय विशेषज्ञयो द्वारा कला की बारीकियां सीखेंगे l प्रख्यात पर्यावरणविद डॉ गणेश पाठक ने कहा कि चित्रकला कार्यशाला बच्चों के लिए इसलिए भी जरूरी है कि बच्चों का परिचय रंगों से होता है और जब रंगों से परिचय हो जाए तो बच्चों में एक साकारात्मक परिवर्तन हो होता है। मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रबंधक अमर कुमार ने कहा कि राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चो की प्रतिभा निखर कर कैरियर बनाने में बच्चो को मदद मिलेगी। समाज सेविका सपना पाठक ने कहा की मेरे खुद के बच्चे इस कार्यशाला मे कई वर्षो से प्रतिभाग करते आ रहे हैं,गर्मी की छुट्टी मे ऐसे कार्यशाला बच्चो के लिए वरदान से कम नही है। 
श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ.अखिलेश सिन्हा ने कहा कि खुशी है कि यह चित्रकला कार्यशाला हमारे विद्यालय में आयोजित हो रही है, जितना संभव होगा ऐसे कार्यो के लिए हमारा सहयोग मिलता रहेगा। यह चित्रकला कार्यशाला निश्चित रूप से बच्चो में कलात्मक परिवर्तन लायेगा।आई.आई.  टी पवई मुंबई से एनिमेशन में मास्टर आफ डिजाइन कर चुके उमैर अहमद एवं इरशाद अहमद अंसारी ने कला के क्षेत्र कैरियर बनाने के बारे में विस्तार पूर्वक बताएं और पेंटिंग के टिप्स बताएं। बी.एच.यू वाराणसी से एम.एफ.ए कर रहे प्रिंस कुमार एवं आलोक कुमार ड्राइंग के बारे में बताएं। 
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने किया, जबकि आभार प्रकट कार्यशाला के संयोजक डॉ. इफ्तखार खान ने किया। विद्यालय परिवार के साथ ही गुलनाज़, उत्कर्ष, आलिया, नज़मुद्दीन,आदित्य,अमन वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने सहयोग किया। इस अवसर पर डॉ. भानु प्रताप सिंह, अरमान अली,अखिलेश कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार यादव,विकास मिश्रा, निमेष कुमार सिंह, जयप्रकाश तिवारी, विनोद कुमार सिंह आदि अभिभावक गण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...