Wednesday, April 26, 2023

महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

बलिया के प्रथम दस मेधावी भैया- बहिनों की सूची में बनाया अपना स्थान
बलिया। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित हुआ जिसमे हाईस्कूल की परीक्षा में महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर के भैया रघुवीर जनपद में द्वितीय स्थान, भैया पीयूष चतुर्थ स्थान, भैया गौरव ने आठवां स्थान प्राप्त कर जनपद की प्रथम दस मेधावी भैया/बहिनों की सूची में अपना स्थान बनाया।

इसी क्रम में हिंदी विषय में बहन शिबू और बहन श्वेता 98 प्रतिशत, अंग्रेजी में भैया रघुवीर, भैया पीयूष, भैया रोशन, बहन मनीषा 97 प्रतिशत, संस्कृत विषय में भैया पीयूष भैया रोहित भैया ओम जी 99 प्रतिशत, गणित विषय में भैया गौरव 98 प्रतिशत सामाजिक विषय में भैया पीयूष, बहन स्निग्धा 97 प्रतिशत तथा विज्ञान विषय में बहन शिबू , भैया रघुवीर भैया पीयूष ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विषयशः अंक प्राप्त कर एक मानक स्थापित किया।

भैया / बहिनों के इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक डा विजय नारायण सिंह, निदेशक एस डी सिंह, प्रधानाचार्य यशवंत सिंह तथा समस्त आचार्य एवं विद्यालय परिवार में उनके मंगलमय भविष्य की कामना की है।भविष्य में भी वे आईएएचआई तरह सतत परिश्रम करते है ऐसी अपेक्षा की।
रिपोर्ट: विक्की कुमार गुप्ता

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...