Tuesday, November 1, 2022

वाहनों के किराए के भुगतान हेतु बैंक विवरण कराएं उपलब्ध

विधानसभा सामान्य निर्वाचन -2022 में प्रयुक्त वाहनों के स्वामी को एडीएम ने दिए निर्देश
बलिया। विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रयुक्त वाहनों में से ऐसे वाहन स्वामी जिन्होंने अपने वाहन के किराये भुगतान हेतु बैंक विवरण अभी तक जमा नहीं किया गया है, वे तत्काल (विलम्बतम दिनांक 10 नवम्बर, 2022) तक जिला निर्वाचन कार्यालय बलिया (माडल तहसील द्वितीय तल) में जमा करें।

उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सह उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सूचित किया है कि वाहन स्वामी बैंक पासबुक की छाया प्रति अथवा अपने बैंक खाते का कैन्सिल चेक की छाया प्रति तथा वाहन की आर०सी० बुक एवं वाहन अमुक्ति आदेश की छाया प्रति जमा करना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में भुगतान किया जाना संभव नहीं हो पायेगा, जिसकी सारी जिम्मेंदारी सम्बन्धित वाहन स्वामी की होगी।

रिपोर्ट: असगर अली

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...