गंगा किनारे की सफाई कर मां गंगा के प्रति व्यक्त की गई कृतज्ञता
बलिया। गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित करने की वर्षगांठ के शुभ अवसर पर गंगा समग्र की बलिया जिले की इकाई, हनुमानगंज खण्ड की इकाई व बलिया नगर के संयोजकत्व में महावीर घाट, बाबा कीनाराम घाट व माल्देपुर घाट पर मां गंगा की पूजन व आरती कर गंगा महोत्सव मनाया गया तथा गंगा किनारे की सफाई करके मां गंगा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।
ज्ञात हो कि 4 नवम्बर 2008 को गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किया गया था। इस कायर्क्रम के तहत प्रातः 6 बजे महावीर घाट पर प्रान्त के आरती प्रमुख श्रीमती आरती वर्मा, प्रांत प्रमुख गिरीश चतुर्वेदी, कोष प्रमुख राजेश्वर गिरी जिले के आरती प्रमुख संजय वर्मा, संचार आयाम प्रमुख राजेश महाजन, अमरनाथ चौरसिया, पवन कुमार, अजय तिवारी, रविंद्र पाण्डेय आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं गंगा भक्तों के सहयोग से गंगा पूजन गंगा आरती तथा प्रसाद वितरण के द्वारा गंगा महोत्सव मनाया गया। वही प्रातः 6 बजकर 30 मिनट पर माल्देपुर घाट पर प्रतिदिन आरती करने वाली हनुमानगंज खण्ड द्वारा प्रान्त के शैक्षिक आयाम प्रमुख गणेश पाठक जी, जिला संयोजक धनंजय उपाध्याय, सह संयोजक सुरेंद्र नाथ दुबे, जिला कार्यसमिति के मदन मिश्रा जी, खंड संयोजक जय कृष्ण चौबे, सदानंद, विजय, शंकर मिश्र छोटे लाल यादव सुनील यादव ओम प्रकाश उपाध्याय आदि कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ों और गंगा भक्तों ने गंगा जी की आरती की गयी।
वहीं बलिया नगर के नगर संयोजक के अहित कुमार दुबे व गंगा भक्त रामदल के मंत्री परशुराम जी, अध्यक्ष अम्बिका यादव, नागेंद्र प्रताप, गुड्डू गुप्ता आदि द्वारा भी गंगा महोत्सव के तहत गंगा आरती की गई। इसी क्रम में सती घाट भुसौला पर प्रान्त सह संयोजक राज नारायण तिवारी, सम्पर्क प्रमुख धर्मवीर उपाध्याय के नेतृत्व व पूज्य संत बालक बाबा करपात्री जी महाराज के संरक्षण में गंगा जी की आरती की गई।
कार्यक्रम मे डा गणेश पाठक, आरती वर्मा, राजेश्वर गिरि धनन्जय उपाध्याय, राजेश महाजन, संजय पप्पू तथा माल्देपुर गंगाघाट पर प्रतिदिन पूजन आरती करने वाली टीम मदन मिश्र तथा कीनाराम घाट पर गंगा समग्र के नगर संयोजक अजीत कुमार दुबे और गंगाभक्त रामदल की टीम के सैकड़ो गंगाभक्त समन्वित रहे।
No comments:
Post a Comment