Saturday, October 1, 2022

प्लास्टिक बैक का डीएम ने किया उद्घाटन

सेठ एमआर जयपुरिया विद्यालय की ओर से आयोजित हुआ स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम 
रसडा (बलिया)। स्थानीय गांधी पार्क में सेठ एमआर जयपुरिया विद्यालय की ओर से आयोजित स्वच्छता मिशन के तहत चलाये जा स्वच्छता पर आधारित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल रही। साथ मे उपजिलाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य भी मौजूद रहे। 
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम की शुभारम्भ किया। इसके पूर्व गाँधी पार्क मे प्लास्टिक बैक का फीता काटकर कर जिलाधिकारी ने उद्घाटन किया। तदोपराध्त गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण की। वही पर्यावरण के लिए दो फलदार वृक्षो का रोपण भी किया। स्वच्छता पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और स्वच्छता पर नुक्कड नाटक, गाने गीत से स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। संबोधन के माध्यम से स्वच्छ अपने जनपद को कैसे रखा जाए' इस विषय पर आधारित  कार्यक्रम प्रस्तुत कर उसके उद्देश्य प्रति लोगों को जागरूक किया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने वहां उपस्थित अभिभावकों और विद्यालय के बच्चों, व लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ समाज स्वच्छता से रहे, स्वच्छता से समाज स्वस्थ्य रहेगा।स्वस्थ्य ब्यक्ति ही स्वस्थ्य समाज सृजित कर सकता है। अपने जीवन शैली को स्वच्छता के प्रति ढाल बन कर, नगर गांव के लोगो को जागरूक करना सब की जिम्मेदारी है। जिसे जनपद को स्वच्छ रखा जाए। सबसे हानिकारक प्लास्टिक होता है इसे सडक पर न फेका जाय। कूड़ेदान, कूडापात्र मे डाले। जिसे प्लास्टिक पर बैन तभी लग सकता है जब इसके लिए गांव नगर मे हर घर में प्लास्टिक एकत्र किया जाए और उसे कबाड़ी इकठा करने वालों को दिया जाए, जिससे कि कबाड़ी वाले उस प्लास्टिक को रिसाइकिल सेंटर भेज सकें।
 उन्होने कहा कि जनपद मे प्लास्टिक पर बैन लगाने की ब्यवस्था की गयी है। प्लास्टिक पर उन्होंने सभी विद्यालयों में प्लास्टिक बैंक बनाए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया, ताकि उसका उपयोग प्लास्टिक को एकत्रित करने के लिए किया जाए। ताकि जानवर अपना अहार न बना पाये, उसे खा न पाये। वे सडको पर फेके गये प्लास्टिक खाकर अधिकांशतः मर जाते है। उसके लिए  प्रत्येक ब्यक्ति प्रत्येक स्कूली बच्चे अपने घर से प्लास्टिक लाएं और प्लास्टिक बैंक में ही जमा करें, जहां से उसे इकट्ठा करके रीसाइकिल सेंटर में भेजा जा सके, तभी जनपद व देश, प्लास्टिक मुक्त हो पाएगा। पीडब्लू डी के अधिकारियो को कहा गया है कि प्लास्टिक युक्त सडक बनाने मे प्लास्टिक का प्रयोग करे।जिससे प्लास्टिक खपत हो जाय। अच्छी सडक का भी निर्माण हो। स्वच्छ रहने के लिए स्वच्छता पर ध्यान दे, जिससे देश व समाज स्वच्छ रहेगा। गाधी के स्वच्छ भारत की परिकल्पना साकार हो सके।
 उपजिलाधिकारी सर्वेश यादव ने भी स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों से अपने संबोधन मे कहा कि डीएम महोदया के स्वच्छता पर बताये गयी बातो पर अमल करते हुए जनपद को स्वच्छ बनाए रखने का अनुरोध किया। सेठ एमआर आर जयपुरिया विद्यालय के प्रबन्धक अखिलेश सिह ने कम समय की सूचना पर उपस्थित बच्चो के अभिभावक बच्चो, प्रबुद्ध लोगो के प्रति धन्यबाद दिया। वही स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  उपस्थित बच्चो अभिभावक गणमान्य लोगो की उपस्थिति पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रानी बनर्जी ने सवके प्रति अभार ब्यक्त किया।
रिपोर्ट: लल्लन बागी

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...