चार अक्टूबर को बड़े वाहनों का शहर में आना पूर्णतया रहेगा प्रतिबंधित
बलिया। आगामी चार अक्टूबर को दुबहड में कलश यात्रा प्रारंभ होकर रेलवे स्टेशन चौक से हनुमानगढ़ी मंदिर से बिचला घाट चौकी से होते हुए कदम चौराहा से जनाडी के लिए जाएगी। उक्त कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था हेतु चार अक्टूबर को समय 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक के लिए सभी बड़े वाहनों का शहर में आना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी यातायात विश्वदीप सिंह ने बताया कि नरही, रसड़ा एवं चितबड़ागांव की तरफ से शहर में आने वाले बड़े वाहन फेफना से डायवर्ट होकर गडवार, सुखपुरा एवं बांसडीह होते हुए बैरिया की तरफ जाएंगे। फेफना एवं सागरपाली की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों चित्तू पांडेय चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे। बैरिया की तरफ से आने वाले बड़े वाहन शहर में या फेफना, नरही एवं चितबड़ागांव की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ से डायवर्ट होकर बांसडीह, सुखपुरा होते हुए फेफना की तरफ जाएंगे। हल्दी दुबहर से आने वाले छोटे वाहन यदि शहर में आना चाहते हैं तो नीरूपुर ढाला से बिगही होते हुए बांसडीह रोड होते हुए शहर की तरफ आएंगे। शहर के अंदर केवल छोटे बड़े वाहन आएंगे। चित्तू पांडेय चौराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य स्थान पर जाएंगे। शहर के अंदर से जो भी वाहन दुबहर की तरफ जाना चाहते हैं वह चित्तू पांडेय से कुंवर सिंह चौराहा बांसडीह होते हुए जाएंगे। चित्तू पांडेय से दुबहड तक की रोड पूर्णतय प्रतिबंधित रहेगा।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment