Monday, September 5, 2022

मनाया गया शिक्षाविद सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस

मुख्य अतिथि व विद्यालय के अध्यक्ष द्वारा आचार्यों को किया गया सम्मानित
बलिया। शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार को सन्त रविदास सरस्वती शिशु मंदिर अम्बेडकर नगर, जगदीशपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत मुख्य अतिथि व विद्यालय के अध्यक्ष छट्ठू लाल शर्मा द्वारा आचार्यों को सम्मानित किया गया।
भारत माता व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्पार्चन के बाद मुख्य अतिथि छट्ठू लाल जी ने उपस्थित बच्चों को बताया कि आज ही के दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति व द्वितीय राष्ट्रपति रहे श्रद्धेय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन है। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक, आस्थावान, हिन्दू विचारक व भारतीय संस्कृति के संवाहक थे। उनकी जयंती को बड़े उत्साह के साथ शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसी क्रम में बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु एक दिन के लिए विद्यालय का कार्यभार बच्चों को सौंपा गया जिसके तहत कक्षा पंचम के छात्र आकाश कुमार को प्रधानाचार्य, ऋतिक कुमार को आचार्य व आचार्या के रूप में कक्षा तीन की छात्रा कुमारी अंकिता को जिम्मेदारी दी गयी। इस जिम्मेदारी को इन बच्चों ने बड़े मनोयोग से निर्वहन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाशंकर जी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य तारकेश्वर वर्मा व अन्य लोगों के साथ पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

No comments:

Post a Comment

सौ मीटर रेस में सिंधु वर्मा रही प्रथम

गुलाब देवी महिला महाविद्यालय के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत बलिया।  गुलाब देवी महिला महाविद्यालय...