Monday, September 5, 2022

सेवा सदन स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस

विद्यालय के शिक्षकों को किया गया पुरस्कृत
नरही (बलिया)। माँ सुरसरी सेवा संस्थान द्वारा संचालित सेवा सदन स्कूल कथरिया पर शिक्षक दिवस मनाया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि स्कूल के प्रबंधक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान मां-बाप की मूरत हैं गुरु, कलयुग में भगवान की सूरत हैं गुरु'गीत के साथ स्कूल के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि एक गुरु ही है जो बच्चों के भविष्य नींव को पुख्ता बनाकर उसे उज्जवल बनाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हर साल पांच सितंबर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। डॉ.एस राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर, 1888 को हुआ था। वे भारत के पहले उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे।  शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य सभी शिक्षकों को इस देश के युवाओं को शिक्षित और मार्गदर्शन करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए सम्मान और आभार व्यक्त करना है।
 कार्यक्रम का संचालन एकेडमिक इंचार्ज राजनारायण सिंह ने किया। इस दौरान स्कूल के शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया। आभार स्कूल की प्रिंसिपल सुमन सिंह ने व्यक्त किया। इस दौरान अशोक कुमार सिंह, भोला नाथ यादव, अंजली कनौजिया, नेहा राजभर, सुनैना सिंह, मोहित यादव, प्रभुनाथ राजभर सहित सभी शिक्षक और छात्र-छात्रायें उपस्थिति रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...