Thursday, August 11, 2022

विभाजन विभीषिका दिवस की स्मृतियों को दर्शाती लगाई गई पोस्टर प्रर्दशनी

मनाया गया 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस
बलिया। 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया बलिया द्वारा गुरुवार को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आर सेट्टी संस्थान, जीराबस्ती बलिया में 14 अगस्त विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया।
इस दौरान उस समय की स्मृतियों को दर्शाती पोस्टर प्रर्दशनी भी लगाई गई जो 17 अगस्त तक जनसामान्य के लिए लगी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान शेरे बलिया चित्तू पांडे के नाती सत्य प्रकाश उर्फ मुन्ना उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 14 अगस्त विभाजन विभीषिका दिवस को याद करते हुए कहा कि भारत का विभाजन अभूतपूर्व मानव विस्थापन और मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी है जिसमें लाखों अजनबी एकदम विपरीत वातावरण में नया आशियाना तलाश रहे थे। विश्वास और धार्मिक आधार पर एक हिंसक विभाजन की कहानी होने के अतिरिक्त इस बात की भी कहानी है कैसे एक जीवन शैली तथा बरसो पुराने अस्तित्व का योग अचानक समाप्त हो गया। एलडीएम राजकुमार पांडे ने कहा कि विभाजन के तुरंत बाद उपमहाद्वीप में लाखों लोगों के लिए स्थिति इतनी विकट और अनिश्चित थी कि उनके प्रियजन के साथ क्या हुआ होगा, लोगों को यह आशा थी कि भविष्य में शायद अपने रिश्तेदारों को फिर से ढूंढ लेंगे। डीडीएम नाबार्ड मोहित यादव ने कहा कि विभाजन के लिए मुस्लिम लीग की बैठक नई दिल्ली के इंपीरियल होटल में हुई थी वही विभाजन की मांग वाला प्रस्ताव पारित हुआ जिसके पक्ष में 300 और विरोध में मात्र 10 वोट पड़े। लॉर्ड माउंटबेटन ने 4 जून को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में 14- 15 अगस्त को स्वतंत्रता की तारीख के रूप में घोषित किया। 
कार्यक्रम का संचालन कर रहे माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि कभी मेलों में दिखती थी ऐसी अनजानो की भी आज रोटी और पनाह देने वाले रिश्तेदार बन गए। कार्यक्रम के दौरान पूर्व निदेशक डी के सिंह, आर सेट्टी संस्थान के फैकेल्टी शिव सहाय, मुकेश श्रीवास्तव सहित आर सेट्टी में प्रशिक्षण ले रहे अभ्यर्थी के साथी जनपद के सभी बैको के बैंक कर्मी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...