Monday, July 18, 2022

शहीद मंगल पांडेय की जयंती के पूर्व संध्या पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता

19 जुलाई को सम्मानित होने सीनियर व जूनियर दोनों वर्गों के विजेता प्रतिभागी 
बलिया। उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल के आदेशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया रमेश सिंह के दिशा -निर्देश में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित अमर शहीद मंगल पांडेय की जयंती के पूर्व संध्या पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया के सभागार में संपन्न हुआ।
 प्रतियोगिता के संयोजक राजकीय इंटर कॉलेज के कला शिक्षक डॉ. इफ़्तेख़ार खान ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो वर्गो में संपन्न हुई जिसमें कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 तक सीनियर वर्ग में अलग अलग कराई गई। जूनियर वर्ग का विषय "जश्न ए आजादी" अथवा "राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव" और सीनियर वर्ग में अमर शहीद मंगल पांडे का पोर्ट्रेट अथवा उनसे संबंधित किसी घटना पर आधारित दृष्टांत चित्र था। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया, जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, टाउन इंटर कॉलेज, सनबीम स्कूल अगरसंडा, महर्षि वाल्मीकि विद्या मंदिर काजीपुरा के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विभिन्न विद्यालयों के  बच्चों ने अमर शहीद मंगल पांडे से संबंधित एक से बढ़कर एक कलाकृतियों का निर्माण किया। प्रतियोगिता का परिणाम 19 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
 मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि दोनों वर्गों के विजेता प्रथम द्वितीय तृतीय के अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र 19 जुलाई को अमर शहीद मंगल पांडे की जयंती के अवसर पर गंगा बहुद्देशीय सभागार में दिया जाएगा। साथ ही बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए  इनकी कलाकृतियों को गंगा बहुउद्देशीय  सभागार में चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। जिनको देखकर जनपद वासी गर्व महसूस करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य अलका पांडे ने सराहनीय योगदान दिया डॉ.खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक गण आरिफ इकबाल, दीपक राय, नूरुल हक, पूनम, शमशेर बहादुर सिंह, संजीव कुमार सिंह, रवी प्रकाश, अनन्या पांडे, रेखा सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

पूजा, उपासना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बदौलत ही जीवित है हमारी संस्कृति: सुजीत सिंह

कमेटी के सदस्यों सहित एवं कलाकारों को अंगवस्त्र एवं टी शर्ट देकर किया सम्मानित दुबहर (बलिया)। क्षेत्र के अखार गांव के शिव मंदिर...