कहा: सावन माह में सभी थाना क्षेत्रों पर पर्याप्त मात्रा में लगाई गई है पुलिस बल
बलिया। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि महिलाओं की समस्या को तत्काल निस्तारण करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को पहले से ही आदेश जारी है। साथ ही अपने कार्यालय में महिलाओ की समस्या सुनने एवं निस्तारण करने के बाद हमें अवगत कराने को कहा।
महिलाओं की समस्या गंभीरता से लिया जाए। सिकंदरपुर थाने में महिला के संबंध में दर्ज मुकदमा पर तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, ताकि समय रहते हुए बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने विवेचना के बारे में भी कहां कि विवेचना सही तरीके से किया जाय। इस सावन माह में सभी थाना क्षेत्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगाई गई है। इसके अलावा एलआईयू की पूरी टीम अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रही है। नगर व जनपद वासियों से अपील किया है कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखें। किसी अफवाह पर ध्यान न दें, अगर जो आपके जानकारी में कोई बात आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते ही कार्यवाही किया जा सके। उन्होंने सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि महिलाओं की समस्या गंभीरता से लिया जाए और इसका तत्काल निस्तारण किया जाय।
रिपोर्ट: असगर अली
No comments:
Post a Comment